Mon. Sep 15th, 2025

रायपुर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग पर फिर चलेगा बुलडोजर

Raipur News :

Raipur News : विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अधिकारी व्यस्त हो गए थे, जिस पर अवैध प्लाटिंग करने वाले फिर सक्रिय हो गए हैं।

Raipur News रायपुर। जिलाधीश रायपुर ने सभी राजस्व अधिकारियों, नगरीय निकायों के अधिकारियों को अवैध प्लाटिंग मामलों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ततसंबंध में सख्ती बरतने को कहा है। बुलडोजर चलाने को कहा है।

अधिकारियों की पैनी निगाह

दरअसल, विधानसभा चुनाव बाद जिले में अवैध प्लाटिंग के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। लिहाजा, तमाम पटवारियों से उनके हल्के (क्षेत्र) के भीतर चल रही अवैध प्लाटिंग की जानकारी मांगी गई है। जिलाधीश ने बैठक लेकर सभी राजस्व एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को अवैध प्लाटिंग मामलों में सख्ती बरतने को कहा है। गौरतलब हो कि रायपुर जिले में अवैध प्लाटिंग की शिकायत पिछले साल मिली थी। तब 107 एकड़ जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई थी। 32 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। 1100 से ज्यादा खसरा नंबरों की ऑनलाइन ब्लॉक किया गया ताकि किसी भी परिस्थिति में विवादित जमीन की खरीदी-बिक्री न हो सके।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अधिकारी व्यस्त हो गए थे, जिस पर अवैध प्लाटिंग करने वाले फिर सक्रिय हो गए हैं। अगर कोई व्यक्ति, संस्था, समिति, बिल्डर अवैध प्लाटिंग करना है, तो प्रकरण दर्ज कर, नोटिस देकर, मौके पर जाकर अवैध निर्माण स्थल का पंचनामा एवं फोटोग्राफ लेकर पटवारी से प्रतिवेदन भी लिया जाएगा। अवैध कानून के निर्माण को तोड़कर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। राजस्व व निगम के संबंधित अधिकारी, कर्मचारी ततसंदर्भ में पैनी निगाह रखेंगे। ताकि जहां कहीं अवैध कब्जे हो उसे तत्काल रोका जा सके।

(लेखक डा. विजय)

About The Author