Chandu Champion Poster : कार्तिक ने दिखाई अपने फिल्म के पोस्टर की पहली झलक, लंगोट में दौड़ते नज़र आये चैंपियन

Chandu Champion Poster : कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के फर्स्ट पोस्टर की पहली झलक दिखा दी है इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन लंगोट पहनकर नज़र आ रहें है।
Chandu Champion Poster : मुंबई : कार्तिक आर्यन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फील ‘चंदू चैम्पियन’ का पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। कार्तिक आर्यन जल्द ही ‘चंदू चैंपियन‘ (Chandu Champion) नाम की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है और इसे देखने के बाद अब फैंस खुश नहीं बल्कि शॉक्ड हैं क्योंकि अब इस पोस्टर में कार्तिक का ऐसा अवतार नजर आ रहा है जो न तो पहले किसी ने देखा और न ही कभी किसी ने सोचा होगा।
लंगोट पहने आये नज़र
कार्तिक आर्यन ने आखिरकार अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का पोस्टर शेयर कर दिया है। पोस्टर में अभिनेता को लाल रंग का लंगोट पहने हुए देखा जा सकता है। वो कीचड़ में दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में आर्यन की मेहनत और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन साफ नजर आ रही है। तस्वीर पर पढ़ा जा सकता है, ‘एक आदमी जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया।’
इंस्टाग्राम पर किया शेयर
कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फिल्म का पोस्टर साझा किया और साथ में एक कैप्शन भी लिखा। जिसमें लिखा था कि “वह अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और विशेष फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हैं।”
इस दिन होगी रिलीज़
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है, जो इससे पहले सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। वहीं, फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाजियाडवाला हैं। कार्तिक आर्यन पिछली बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखे थे, जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी के साथ काम किया था।
कार्तिक का वर्क फ्रंट
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आई थीं। ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा, वह जल्द ‘भूल भुलैया 3’ में तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे। उनके पास पाइपलाइन में विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म भी है।