राजधानी में आज नहीं मिल सकेगा पानी! जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

Raipur News:

Raipur News: शहर के बैरनबाजार, देवेंद्र नगर, टिकरापारा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम के पीछे इलाकों में आज बुधवार शाम 15 मई को जलप्रदाय नही होगा।

Raipur News रायपुर।शहर के बैरनबाजार, देवेंद्र नगर, टिकरापारा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम के पीछे इलाकों में आज बुधवार शाम 15 मई को जलप्रदाय नही होगा। कल 16 मई की सुबह नियमित जल सेवा शुरू हो जाएगी।

9 वार्डो में नहीं मिलेगा आज पानी

नगर निगम फिल्टर प्लांट के तहत 47.5 एमएलडी रॉ वॉटर (कच्चे या अशुद्ध पानी) पाइप से नए 80 एमएलडी रॉ वॉटर लाइन में 15 मई यानी आज बुधवार को इंटरकनेक्शन किया जा रहा है। इस काम के चलते शाम को पानी सप्लाई नही हो पाएगी। दरअसल, टंकिया भर नही पाएगी। अनुमान है कि इस रुकावट के चलते करीब 50 हजार आबादी को शाम का पानी नहीं मिल पाएगा।

टैंकर से करेंगे आपूर्ति

प्लांट के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया है कि इस इंटरकनेक्शन काम के चलते 10 घंटे शटडाउन रहेगा। लिहाजा, पांच टंकियाें के कमांड क्षेत्र में आने वाले 9 वार्डों में जलप्रदाय अवरुद्द होगा। तमाम पांच टंकिया जोन 4 और जोन 6 अंतर्गत आते हैं। टिकरापारा, देवेंद्रनगर पुरानी- नई टंकी, बैरन बाजार पुरानी -नई टंकी, स्टेडियम के पीछे की टंकी नही भर पाएगी। हालांकि संबंधित परिक्षेत्र की जनता की अगर मांग आती है, तो टैंकर से पानी देने की तैयारी है। बकौल अभियंता फरेंद्र जिस वार्ड, बस्ती से मांग आएगी वहां-वहां टैंकर तुरंत भेजा जाएगा। गुरुवार सुबह नलों में पानी आएगा।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews