Jhunjhunu Kolihan Mine Accident : कोलिहान खदान में फंसे 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू, लिफ्ट टूटने से हुआ था हादसा

Jhunjhunu Kolihan Mine Accident : राजस्थान में कोलिहान खदान में लिफ्ट टूटने से एक हादसा हो गया। ये हादसा मंगलवार की रत को हुआ है, जिसमें कई लोगों के फंसने की खबर है।
Jhunjhunu Kolihan Mine Accident : झुंझुनूं : राजस्थान में झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहाल खदान में लिफ्ट लिफ्ट टूटने से एक बड़ा हादसा हो गया। 14 मई की रात को खेतड़ी इलाके में हुए इस हादसे में 15 लोग फंस गए थे जिनमें से इन सबको रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बताया जाता है कि सभी लोगों करीब 1800 फीट गहरी खदान में फंसे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम पहुंच गई जिसके बाद से फंसे हुए लोगों के बचाव के प्रयास किये गए।
शरद महरा ने दी जानकारी
कलेक्टर शरद मेहरा ने कहा कि 15 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। जिसके बाद रेस्क्यू किये गए लोगों की मेडिकल टीम स्थिति की जांच कर रही है। उसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया है।
फंसे हुए अधिकारीयों में ये थे शामिल
लिफ्ट टूटने के बाद जो लोग खदान में फंसे थे उनमें जीडी गुप्ता (KCC इकाई प्रमुख), उपेंद्र पांडे (मुख्य विजिलेंस अधिकारी), एके शर्मा (कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक), वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करणसिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम, भागीरथ, विकास पारीक (पत्रकार), एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा शामिल थे।
ऐसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोलकाता सतर्कता टीम के सदस्य खदान के अधिकारियों के साथ मंगलवार को कंपनी का दौरा कर रही थी। इसी दौरान टीम के लोग लिफ्ट से खदान में उतरे थे। लौटते समय अचानक लिफ्ट की चेन टूट गई, जिससे सभी लोग लिफ्ट के अंदर ही फंस गए। करीब 1,800 फीट की गहराई में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया। इस दौरान 9 एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम मौके पर तैनात रही।