Tue. Sep 16th, 2025

Chhattisgarh News: डेंगू बुखार से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: जिला मलेरिया विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम 16 मई को डेंगू दिवस पर, इससे बचने ‘समुदाय से जुड़ना ‘ थीम पर एक अभियान चलाने जा रही है।

Chhattisgarh News रायपुर। जिला मलेरिया विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम 16 मई को डेंगू दिवस पर, इससे बचने ‘समुदाय से जुड़ना ‘ थीम पर एक अभियान चलाने जा रही है। इसके साथ ही डेंगू के संबंध में बचाव एवं अन्य जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 104 किया गया है।

दरअसल, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम तहत डेंगू से निपटने हेतु जिला मलेरिया विभाग और नगर निगम की तैयारी बैठक 13 मई को निगम के सभाकक्ष में हुई। इस बैठक में तय किया गया कि जून-जुलाई माह में एक अभियान चलाया जाए। जिसके अंतर्गत घरों के विंडो, कूलर, गेट कूलर, रूम कूलर में जमा पानी खाली करने युद्द स्तर पर काम हो। छतों में रखे गमले, मटकियों, प्लास्टिक के टूटे-फूटे बर्तन आदि में जमा पानी खाली कराने उसमें रासायनिक घोल का छिड़काव किया जाए। वहज डेंगू का मच्छर उमस भरे वातावरण में, साफ पानी में भी पनपता है।

बैठक में वेक्टर जनित रोग अधिकारी डॉक्टर विमल किशोर राय ने बताया कि पिछले वर्ष रायपुर जिले में 48 प्रकरण डेंगू के दर्ज हुए थे। जबकि जिले के बाहर से आकर इलाज कराने वालों को जोड़ दे, तो यह संख्या 100 पर थी। बहरहाल जिला मलेरिया विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं निगम की संयुक्त टीम 16 मई को डेंगू दिवस मना रही है। इस मौके पर टीम शहर के तमाम वार्डों में जाकर एक विशेष अभियान चलाएगी। जिसे नाम ‘समुदाय से जुड़ना ‘ थीम दिया गया है।

डॉक्टर राय ने आगे बताया कि बगैर एलाइजा टेस्ट के डेंगू का इलाज किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में शुरू न कराएं। दरअसल साल डेंगू को लेकर भय फैला और लोगों ने अकारण डेंगू के इलाज में बड़ी राशि खर्च कर दी थी। इस बैठक में तय किया गया कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सूचना आधार पर, जरूरत पड़ने पर वहां चिकित्सीय शिविर लगाया जाएगा। डॉक्टर राय के अनुसार डेंगू के लक्षण के तहत जी मिचलाना, उल्टी, त्वचा में चकते भरना, गंभीर मामले में नाक से खून, मसूड़े से खून आना,मासपेशियां व जोड़ों में दर्द, बुखार, तेज सिर दर्द आदि शामिल है। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर चिकित्साक से संपर्क करना चाहिए।

(लेखक डा. विजय)

About The Author