Thu. Jul 3rd, 2025

MLA Slapped a Voter: पोलिंग बूथ पर MLA ने जड़ा वोटर को थप्पड़, मतदाता ने पलटकर कर दी विधायक की पिटाई

MLA Slapped a Voter: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के विधायक ए. शिवकुमार मतदाता के करीब आते हुए और उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आंध्र प्रदेश/MLA Slapped a Voter: आंध्र प्रदेश के तेनाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक ने एक मतदाता को थप्पड़ जड़ दिया। मतदाता ने भी पलटवार करते हुए विधायक जी को थप्पड़ रसीद दिए। इसके बाद विधायक के समर्थक मतदाता को दे, दनादन लात, घूंसों की बरसात कर देते हैं। इस पूरे वीडियो में झगड़े को शांत करने के लिए कोई सुरक्षाबल आगे आता हुआ नहीं दिखता है। वहां उपस्थित मतदाता इस झगड़े को रोकने की थोड़ी बहुत कोशिश करते हुए जरूर नजर आते हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस ने विधायक ए. शिवकुमार के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए वोटिंग
आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार का मुकाबला भाजपा और एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी के गठबंधन से है।

यह घटना आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुई। वायरल वीडियो में टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच चुनाव से पहले कड़े शब्दों का आदान-प्रदान हो रहा है। दोनों पार्टियों का दांव पर बहुत कुछ शाख पर लगा हुआ है और यही वजह है कि पारा बहुत गर्म है। जगन रेड्डी पिछले एक दशक से सत्ता में हैं और वह फिर से एक बार चुनाव में बाजी मारना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर एन. चंद्रबाबू नायडू हैं जो सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। नायडू ने चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन किया है।

About The Author