IPL 2024: CSK ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, RCB की लगातार 5वीं जीत

IPL 2024: खेल जगत के लिए 12 मई का दिन काफी खास रहा। आईपीएल में डबल हेडर मैच खेले गए, जहां आरसीबी और चेन्नई की टीमों ने अपने-अपने मैच जीते।
चेन्नई : IPL 2024 में 12 मई को डबल हेडर मैच खेले गए। दिन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 5 विकेट से हराया। वहीं, शाम के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बाजी मारी। ऐसे में आइए खेल जगत की 10 ऐसी ही बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालते हैं।
CSK ने राजस्थान रॉयल्स को हराया
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स की टीम को 5 विकेट से हराया। इस मैच में सीएसके लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। राजस्थान के लिए कोई भी बल्लेबाज अच्छा खेल नहीं दिखा पाया। राजस्थान ने चेन्नई को जीतने के लिए 142 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में सीएसके ने टारगेट को 5 विकेट खोकर चेज कर लिया।
RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हराया
आईपीएल 2024 में 62वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने 47 रनों से बाजी मारी। इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ की रेस में अपने आप को बरकरार रखा है। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 188 रनों का टारगेट दिया था। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 140 रनों पर ऑलआउट हो गई।
प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी की टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। टीम के 13 मैचों में 12 अंक हैं। टीम ने अभी तक 6 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं 7 मुकाबलों में आरसीबी को हार मिली है। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स ने 13 मैचों में 7वीं जीत के साथ अपने 14 अंक कर लिए हैं। वह प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। इन दोनों टीमों को अपना आखिरी लीग स्टेज मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेलना है।