CG Naxal News : नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आई आदिवासी युवती, ब्लास्ट होने से हुई मौत

CG Naxal News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम की चपेट में आने से एक आदिवासी युवती की मौत हो गई है। बताया जाता है कि युवती तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल में गई थी।
CG Naxal News : बीजापुर : गंगालूर थाना क्षेत्र के मल्लूर गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से एक आदिवासी युवती की मौत हो गई। बताया जाता है कि युवती तेन्दु पत्ता बीनने के लिए जंगल में गई थी। इसी दुराण IED बम में पैर लगने से ब्लास्ट हो गया और युवती की बम के चपेट में आने से मौत हो गई। बता दें कि नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए IED लगाया था। लेकिन तेंदूपत्ता तोड़ने गई मल्लूर की शांति पुनेम इसकी चपेट में आ गई। इस घटना में मौके पर ही युवती की मौत हो गई।
इस मामले की बीजापुर एसपी डॉ.जितेन्द्र यादव ने पुष्टि की है।