Loksabha Election : PM मोदी ने कांग्रेस नेता पर किया पलटवार, बीते दिवस राहुल ने कसा था तंज
Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के बीच BJP और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। बीते दिवस राहुल गांधी के तंज कसने के बाद आज PM मोदी ने उनपर पलटवार किया है।
Loksabha Election : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। इसी बीच राजनैतिक पार्टियों BJP और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर शुक्रवार को जुबानी हमला किया। हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं, 21वीं सदी के राजा हैं। कैबिनेट, संसद और संविधान से उन्हें कोई लेना देना नहीं है। अपने मन से PM मोदी निर्णय लेते हैं। उनके पीछे दो से तीन फाइनेंसर हैं। राजा की असली ताकत उनके ही पास है।
मोदी किसी की नहीं सुनते-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश में बहुत से राजा हुए जिनमें अहंकार नहीं था। वे लोगों की बात सुनते थे। मोदी किसी की नहीं सुनते हैं। दरअसल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को समृद्ध भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन में राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे डिबेट नहीं करेंगे।
वह वही स्क्रिप्ट पढ़ते जा रहे हैं, और अभी चैलेंज कर रहे हैं-PM मोदी
राहुल गांधी के डिबेट वाले चैलेंज पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मैं आज कांग्रेस को दो टूक कहूंगा। भारत के मुसलमान, कोई इधर-उधर जाएगा, ऐसा मानने की कोशिश न करें। कांग्रेस के शहजादे आए दिन बयानबाजी कर रहे हैं। आप उनके 2014, 2019 और 2024 के चुनावी भाषण देख लीजिए। वह वही स्क्रिप्ट पढ़ते जा रहे हैं, और अभी चैलेंज कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आप लिख कर रखिए देशवासियों, भाजपा सारे रिकॉर्ड तोड़कर 400 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है।