नाले की सफाई नहीं होने से आम जनता प्रभावित, बीमारी फैलने की आशंका

Raipur News: डंगनिया वार्ड अंतर्गत महादेव घाट रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित नाले की 15 दिनों से सफाई नहीं होने से बीमारी फैलने की आशंका है।
Raipur News रायपुर। डंगनिया वार्ड अंतर्गत महादेव घाट रोड पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित नाले की सफाई 15 दिनों में नही होने पर बीमारी फैलने की आशंका है। नाला लाखेनगर, अश्विनी नगर से सुंदर नगर हो रायपुरा जाता है। जिसके बगल पर उक्त मार्ग में 50-60 दुकानें, होटल, संस्थान, मैरिज पैलेस, बैंक लोगों के घर विभिन्न व्यापारिक व्यावसायिक संस्थाएं है।
गौरतलब हो कि हाल ही में निपटे लोकसभा चुनाव अंतर्गत एक मतदान केंद्र इसी महादेव घाट रोड स्थित बिन्दा सोनकर स्कूल में भी बनाया गया था। तब निर्वाचन आयोग ने स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए थे। मतदान केंद्रों के आसपास नाले- नालियों को साफ किया गया था। पर निगम के संबंधित वार्डों के जोन अधिकारियों ने लाखे नगर, अश्वनीनगर, सुंदर नगर, रायपुरा से गुजरने वाले इस नाले को नजरअंदाज किया। करीब 15 दिनों नाले में भरा कचरा नही उठाया गया है। ना ही सफाई हो रही है। नतीजन 5 फीट, ढाई फिट चौड़ा यह नाला आज गंदगी से बजबजा रहा है। आशंका है कि इससे बीमारी पनप सकती है, तो वही छोटे बच्चे, मवेशियों के नाले में गिरने का अंदेशा रहता है।
सुंदर नगर से आगे पेट्रोल पंप के सामने नाला पूरी तरह जाम हो गया है। जिसका पानी फुटपाथ, सड़क पर आने को रह गया है। होटल संचालकों, दुकानदारों, संस्था संचालकों, व्यापारियों ने इस नाले की सफाई हेतु संबंधित पार्षद, निगम अधिकारीयों, सफाई कर्मियों को अनेकों मर्तबे कहा। पर उनके कानों में जूं तक नही रेंगी। नाले से उठ रही बदबू , दुर्गन्ध में बदल गई है। दुकानों पर ग्राहकी भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मार्ग पर दर्जन भर से अधिक होटल, रेस्टोरेंट, फास्ट फूड सेंटर है जहां बेची जा रही खाद्य सामग्री के प्रदूषित होने की आशंका है। जबकि सभी निगम को कर (टैक्स ) देते हैं। सड़क की सफाई रोज की जा रही है पर नाला पखवाड़े भर से जाम पड़ा बजबजा रहा है। लोगों का कहना है कि लगता है निगम कर्मी, अधिकारी, जोन आयुक्त काम शुरू करने से पहले किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।