Sun. Jul 6th, 2025

Arvind Kejriwal News : चुनाव प्रसार के लिए जेल से बाहर आएंगे केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

Arvind Kejriwal News

Arvind Kejriwal News : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। केजरीवाल करीब 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आएंगे।

Arvind Kejriwal News : नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले में पिछले करीब 50 दिनों से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी। पिछली सुनवाई में ही शीर्ष अदालत ने इस बात के संकेत दे दिए थे। सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा है। ED की गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल अब जेल से बाहर आएंगे और लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

ED ने किया था विरोध
हाल ही में ED ने केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया था। इसमें केंद्रीय एजेंसी ने कहा था कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक। वहीं, ईडी के हलफनामे पर केजरीवाल की लीगल टीम ने कड़ी आपत्ति जताई थी। हालांकि ईडी की सभी दलीलों को दरकिनार करते हुए अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी।

21 दिनों बाद करना होगा सरेंडर
मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल करीब 50 दिन बाद जेल से बाहर आ रहे हैं। हालांकि, वह केवल 21 दिनों तक ही खुली हवा में सांस ले पाएंगे, क्योंकि उन्हें लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने यह फैसला सुनाया।

पार्टी के लिए है बड़ी राहत की खबर
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत की खबर है। दिल्‍ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव हैं, जिनमें अब सिर्फ 15 दिन का समय रह गया है। दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल चुनाव से पहले बाहर आ रहे हैं, तो पार्टी को काफी सहारा मिलेगा. केजरीवाल की अनुपस्थिति में अभी उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।

About The Author