Thu. Jul 3rd, 2025

BJP उम्मीदवार Navneet Rana के खिलाफ मामला दर्ज, राहुल गांधी के खिलाफ की थी टिप्पणी

Navneet Rana

Navneet Rana भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

Navneet Rana : अमरावती। राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी के मामले में अमरावती से लोकसभा सांसद और भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि भाजपा नेता के खिलाफ चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत मिली है। शिकायत बुधवार को दर्ज की गई थी।

पुलिस ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात चुनाव आयोग के एफएसटी कृष्ण मोहन ने नवनीत राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है। आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर मचा सियासी बवाल
नवनीत राणा ने एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के 2013 के एक बयान पर जवाब देते हुए ये विवादित बयान दिया था। भाजपा नेता ने कहा था कि हिंदू-मुस्लिम अनुपात” को संतुलित करने के लिए उन्हें ’15 मिनट’ का समय लगेगा, लेकिन अगर पुलिस हटा दी जाए तो हमें 15 सेकंड लगेंगे।

नवनीत राणा की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने 15 सेकंड मांगे हैं, लेकिन उन्हें एक घंटे दे दीजिए हम नहीं डरते हैं। ओवैसी ने कहा कि हम देखना चाहते हैं कि उनमें कितनी इंसानियत बची है।

About The Author