Loksabha Election : रुद्राभिषेक कर पर्चा भरने पहुंचे रवि किशन, गोरखपुर से भरा नामांकन

Loksabha Election : गोरखपुर से BJP उम्मीदवार रवि किशन ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने पत्नी प्रीती किशन के साथ गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया।
Loksabha Election : गोरखपुर : गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। BJP ने रवि किशन को दोबारा प्रत्याशी के रुप में मैदान में उतारा है। उन्होंने शुक्रवार सुबह अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। रवि किशन ने नामांकन भरने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना की एवं भोलेनाथ को आशीर्वाद प्राप्त किया।
नामांकन के दौरान ये रहे मौजूद
रवि किशन के साथ नामांकन के समय पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, कौड़िया ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव के साथ एक और प्रस्तावक थे।बता दें कि इंडी गठबंधन ने समाजवादी पार्टी नेता काजल निषाद को उस निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है जहां सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है।
यह मेरा सौभाग्य है-रवि किशन
नामांकन के बाद BJP प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर की जनता के आशीर्वाद से हमने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस बार चुनाव में जनता भारी मतों से विजयी बनाकर पिछली बार के सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे गोरखपुर से दोबारा नामांकन दााखिल करने का मौका मिला है। मैंने पिछले पांच साल तक गोरखपुर की जनता के लिए काम किया है। काशी के बाद गोरखपुर दूसरी हॉट सीट है और देश दुनिया की निगाह इसी सीट पर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ गोरखपुर के लोगों के लिए काम करना चाहता हूं।’ लोग नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट देंगे।
रवि किशन लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इस सीट का प्रतिनिधित्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ करते आए हैं।