Gujarat Board 12th Result 2024 : गुजरात बोर्ड्स के नतीजे हुए घोषित, इस तरह चेक करे अपना रिजल्ट

Gujarat Board 12th Result 2024 : गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपने नतीजे गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gdeb.org पर देख सकते हैं।
Gujarat Board 12th Result 2024 : अहमदाबाद : गुजरात सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ओर से 12th/ HSC क्लास का रिजल्ट आज सुबह 9 बजे घोषित कर दिया गया। जिन छात्र-छात्राओं ने गुजरात बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा दी हो, वह आधिकारिक वेबसाइट www.gdeb.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। गुजरात बोर्ड की ओर से 12वीं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस साल गुजरात बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे ये स्टूडेंटस अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
परीणाम घोषित करते हुए GSHSEB के अध्यक्ष बंचानिधि पाणि ने कहा कि 2016 के बाद पहली बार, पिछले 10 वर्षों में, विज्ञान स्ट्रीम में परिणाम 82 प्रतिशत से अधिक है। गुजरात बोर्ड एचएससी 12वीं रिजल्ट 2024 में इस साल साइंस स्ट्रीम का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 82.45% और सामान्य स्ट्रीम का 91.93% पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। बता दें कि 2024 में कुल 1.1 लाख छात्रों ने विज्ञान स्ट्रीम की परीक्षा दी, और 3.5 लाख से अधिक छात्र सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा में उपस्थित हुए।
इस तरह चेक करे अपना रिजल्ट
- गुजरात बोर्ड 12th रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा।
- जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर मार्कशीट ओपन हो जाएगी।
- अब आप रिजल्ट चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड भी कर सकेंगे।