Lok Sabha Elections 2024: मतदान के बाद देर रात अपने समर्थकों से मिले बृजमोहन अग्रवाल, नतीजे से पहले मनाया जश्न
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का मतदान निपटते ही दूसरे दिन 8 मई को भाजपा प्रत्याशी कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल जनता, कार्यकर्ता ,समर्थकों के बीच रहे।
Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। लोकसभा चुनाव का मतदान निपटते ही दूसरे दिन 8 मई को भाजपा प्रत्याशी कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल जनता, कार्यकर्ता ,समर्थकों के बीच रहे। समर्थक हैरान थे कि 2 माह तक अग्रवाल प्रचार-प्रसार, गांव -गांव, गली-गली घूमने के बाद उनके नेता के चेहरे पर थकान नही था। बल्कि वे सामान्य प से कार्यकर्ताओं से मतदान की फीडबैक लेते रहे।
उधर प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने एक्स पर लिखा जनता के आशीर्वाद, पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम उपरांत परिणाम अब निश्चित है। उन्होंने लिखा है भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं का उत्साह उमंग देख दिनभर की थकान दूर हो गई। लगातार दो माह तक तमाम 9 विधानसभाओं का दौरा करते रहे। बैठक, सभाएं, रोड शो का दौर चला। गांव- गांव, गली गली घूमे।
लोग मतदान बात सोच रहे हैं कि अग्रवाल कुछ दिन विश्राम करेंगे। सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे। पर इन सबको झुठला कर वे ७ मई की रात 9:00 बजे केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंच गए थे। जहां 4 घंटे ययानी रात 1:30 बजे तक रहे। जिसके बाद घर लौटे। पर घर पर 2 घंटे तक भेंट मुलाकात के दौर आने वालों के साथ चलते रहा। रात 3:30 बजे आराम करने गए। दूसरे दिन मध्यान्ह 12(8 मई) फिर निवास स्थित कार्यालय में पहुंच विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, प्रशासनिक प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करते रहे।