Tamilnadu Blast News : पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 7 की मौत

Tamilnadu Blast News : तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस घटना में 5 महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत हो गई साथ ही 10 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
Tamilnadu Blast News : शिवकाशी : तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास गुरुवार दोपहर के समय बड़ा हादसा हुआ। जिसमें एक पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट होने की खबर सामने आई है। साथ ही इस घटना में पांच महिलाओं सहित सात लोगों के मौत की खबर है। जबकि कई अन्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिवकाशी के एक पटाखा फैक्ट्री में यह हादसा हुआ है। ये विस्फोट इतना जोरदार था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अभी पटाखा फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया जा रहा है। वहीं जो लोग घायल हुए हैं, उनको अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने दी जानकारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत बहुत गंभीर है। अधिकारी ने आगे कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास सेंगामालापट्टी में निजी पटाखा फैक्ट्री में जब यह विस्फोट हुआ तब करीबन 10 कर्मचारी काम कर रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि शिवकाशी व आसपास के इलाकों के पटाखा इकाइयों से देश की खपत का 90 फीसदी पटाखा बनता है।