Thu. Jul 3rd, 2025

UP Accident News : ज़हरीली गैस से 4 की मौत, सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान हुआ हादसा

UP Accident News

UP Accident News : यूपी के चंदौली में ज़हरीली गैस की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि ये हादसा सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान हुआ है।

UP Accident News : चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां जिले के मुगलसराय क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि सेप्टिक टैंक के भीतर से निकली जहरीली गैस के कारण ही ये मौतें हुई हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुगलसराय क्षेत्र के कालीमहाल मुहल्ले में भरतलाल जायसवाल नामक व्यक्ति बुधवार रात अपने घर का सेप्टिक टैंक साफ करवा रहा था। हालांकि, उसी दौरान टैंक में से निकली जहरीली गैस के कारण तीन सफाईकर्मी कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा बेहोश हो गये।

बचाने की भी की गई थी कोशिश
पुलिस के मुताबिक जब जहरीली गैस के कारण तीन सफाईकर्मी कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत, कुंदन व लोहा बेहोश हो गये थे तब भरत लाल के बेटे ने इन सफाईकर्मियों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी जहरीली गैस के संपर्क में आ गया। जिसके बाद इन सभी को बेहोशी हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान सभी की मौत हो गयी।

15 साल पुराना था टैंक
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जिस सेप्टिक टैंक की सफाई करने मजदूर गए थे वह करीब 15 साल पुराना था। घटना के बाद से एक साथ 4 लोगों की हादसे में मौत के कारण इस पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है। इस हादसे के बाद आस-पास के क्षेत्र में कोहराम मच गया। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंती पुलिस ने सेप्टिक टैंक से चारों लोगों को बाहर निकलवाया और अस्पताल भिजवाया। लेकिन तबतक चारों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतकों के घरों में मातम पसर गया।

About The Author