Fri. Jul 4th, 2025

Salman Khan Firing Case : सलमान खान फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, दो और एक्टर्स के घर की भी हुई थी रेकी

Salman Khan Firing Case

Salman Khan Firing Case : सलमान खान फायरिंग मामले की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि शूटर्स ने दो और एक्टर्स के घर की भी रेकी की थी।

Salman Khan Firing Case : मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के आवास के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी हुई थी। अब इस मामले में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने खुलासा किया है कि सलमान खान के घर के अलावा बॉलीवुड के 2 अन्य अभिनेताओं के घर की भी रेकी की गई थी, जिसका वीडियो लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भेजा गया था।

दो और एक्टर्स के घर की भी हुई थी रेकी
मामले की जांच में एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोनों से पूछताछ के दौरान पाया कि सागर पाल और विक्की गुप्ता को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने गोलीबारी जिम्मा सौंपा था लेकिन दोनों को हथियार मिलने तक इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि उन्हें सलमान खान के घर के सामने गोलीबारी करनी है। फ़िलहाल जिन दो अभिनेताओं के घरों के बाहर जो रेकी की गई थी पुलिस अब उस मामले के जांच में जुट गई है।

48 घंटों में दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस के मुताबिक, बिहार के रहने वाले आरोपी सागर पाल और विक्की गुप्ता ने 14 अप्रैल को बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले सलमान के घर के बाहर गोलियां चलाई थीं. दोनों ही हमलावरों को 48 घंटों में गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया था. ये दोनों को 27 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं।

आरोपियों को नहीं थी ये जानकारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस की जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को उनके पनवेल वाले किराए के घर पर हथियार और गोलियां पहुंचाई गई थीं। तब तक उनको ये नहीं पता था कि आखिर निशाना किसे बनाना है, किसके घर पर गोलियां चलानी हैं।

About The Author