स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में यात्रियों पर मधुमक्खियाें का हमला
Raipur News: स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में मधुमक्खियों ने अचानक 3 यात्रियों पर हमला कर दिया। एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक एयरपोर्ट पर हमला बोल दिया।
Raipur News रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन में मधुमक्खियाें ने अचानक 3 यात्रियों पर हमला बोल दिया। एयरपोर्ट में अचानक तब अफरा-तफरी मच गई जब, मधुमक्खियों के एक झुंड ने अचानक हवाई अड्डे पर हमला बोल दिया। एयरपोर्ट भवन में मधुमक्खियाें के छत्ते हटाने के लिए पेस्ट कंट्रोल ट्रेन को कहा गया है। टीम ने इस दिशा में कार्य शुरू कर दिया है।
दरअसल, विमानतल में बुधवार को 3 यात्रियों को मधुमक्खियाें ने काट खाया। हालांकि तत्काल वहां मौजूद चिकित्सक स्टाफ ने प्राथमिक उपचार किया। जिससे कि पीड़ित यात्री सामान्य हुए औरगंतव्य हेतु विमान पकड़ा। 8 मई की सुबह 10:00 बजे के करीब जब हैदराबाद-बेंगलुरु जाने वाले यात्री विमानतल पहुंचे तो वहां टर्मिनल भवन में प्रवेश के ठीक पूर्व मधुमक्खियाें ने हमला कर दिया। मधुमक्खियाें ने तीन यात्रियों को काट लिया। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। कई यात्रियों ने टर्मिनल भवन में प्रवेश कर अपना बचाव किया। इसकी खबर विमानतल प्रबंधन ने फौरन ली। पीड़ितों को उपचार उपलब्ध कराया गया जिसके बाद हैदराबाद, बेंगलुरु के लिए फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी।
एयरपोर्ट प्रबंधन ने पेस्ट कंट्रोल टीम को सूचित किया। बुधवार देर रात से ही टीम ने मधुमक्खियाें को हटाने कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि मधुमक्खियां आमतौर पर ऊंचे इमारतों, वृक्षों की डालियाें पर छत्ते बनती हैं। उन्हें कोई तंग करें या परेशान करे तो वे तुरंत हमला बोल देती है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर (जीएम लेबल) डा. एस.डी. शर्मा ने इस संबंध में पूछने पर बताया कि सुबह अचानक मधुमक्खियाें के छत्ते हटाने के लिए पेस्ट कंट्रोल टीम को सुचना दे दी हैं। बुधवार रात मधुमक्खियाें के छात्ते हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

