Jharkhand ED Raid : झारखंड ED की छापेमारी जारी, करीब 30 करोड़ रुपये बरामद
Jharkhand ED Raid : झारखंड में ED की छापेमारी आज भी जारी है। इस बार बुधवार को ED की टीम ग्रामीण विभाग के दफ्तर पहुंची है।
Jharkhand ED Raid : रांची : झारखंड में ईडी की छापेमारी लगातार चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह बुधवार को झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के नौकर छापेमारी की। रेड में अभी तक करीब 30 करोड़ बरामद हो चुके हैं। संजीव लाल के दोस्त के घर से भी 5 करोड़ रुपये मिले हैं। ED की छापेमारी के दौरान संजीव लाल भी साथ में मौजूद हैं।
दरअसल ED ने जिस शख्स के घर पर नोटों का ढेर बरामद किया है, वो कोई और नहीं बल्कि आलमगीर आलम के P S का सहायक है। P S के आवास पर घरेलू काम करने वाले इस शख्स के यहां तकरीबन 25 करोड़ तक का कैश मिला है। हालांकि नोटों की गिनती अभी भी जारी है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब झारखंड के किसी मंत्री के घर पर कुबेर का खजाना मिला है। इससे पहले दिसंबर 2023 में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और कारोबारी धीरज साहू के पास साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया गया था।
छापेमारी के दौरान बाहर जाने की नहीं इजाज़त
ED के अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग के सभी टेंडर से संबंधित दस्तावेज खंगाल रहे हैं। संजीव लाल के माध्यम से होने वाले सभी कार्यों, निपटाए गए फाइलों की छानबीन चल रही है। ग्रामीण विकास विभाग के सभी कर्मियों को बाहर जाने की इजाजत नहीं है। सभी कार्यालय में मौजूद हैं।

