Raipur Road Accident: पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत, 1 घायल
Raipur Road Accident: अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उल्बा रोड स्थित नर्सरी के पास एक पिकअप चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी।
Raipur Road Accident रायपुर। अभनपुर के पास सोमवार रात एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, तो वही तीसरा घायल हुआ जिसका इलाज जारी है।
अभनपुर पुलिस ने बताया कि घटना 6 मई सोमवार 10:00 बजे की है। ग्राम उल्बा रोड पर स्थित नर्सरी के पास एक पिकअप चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए सामने से आ रही बाइक को जोरदार ठोकर मारी। बाइक में तीन युवक सवार थे, जिसमें विश्राम धीवर की मौके पर मौत हो गई। छबिलाल धीवर बुरी तरह घायल था उसे अभनपुर अस्पताल ले गए, तो वहां जांच बाद चिकित्सक ने छबीलाल को मृत घोषित कर दिया। तीसरा युवक लंकेश धीवर घायल है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने बताया है कि घटना की खबर हुलास ढीमर ने दी। पुलिस को हुलास ने बताया है कि ग्राम भटगांव में परिवार में छठी कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने गांव के लोग पिकअप और बाइक में गए थे। कार्यक्रम बाद सभी लौट गए पर कुछ रिश्तेदार रह गए थे। जिन्हें लेने पिकअप चालक यशवंत पाल दोबारा भटगांव जा रहा था। जब पिकअप नर्सरी उल्बा के पास तेज रफ्तार से जा रही थी, तभी सामने से बाइक पर उपरोक्त तीनों युवक आ रहे थे। यशवंत तेज रफ्तार पिकअप को कंट्रोल नही कर पाया और उसमें बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने ड्राइवर यशवंत पाल के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

