Chhattisgarh News : नशे की हालत में पुलिस आरक्षक ने दो जगहों पर की फायरिंग, सस्पेंड
Chhattisgarh News: शराब के नशे में धुत होकर पुलिस आरक्षक ने हवाई फायरिंग की, कवर्धा अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया है कि आरक्षक कोमल कुर्रे को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है।
Chhattisgarh News रायपुर। कबीरधाम (कवर्धा) में पुलिस आरक्षक ने अपने इंसास रायफल की एक पूरी मैग्जीन हवाई फायरिंग कर खाली कर दी। जिस पर विभाग ने फिलहाल आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
शराब के नशे में धुत था आरक्षक
कबीरधाम पुलिस के अनुसार उक्त घटना में कोई घायल नही हुआ है। पुलिस अधीक्षक कवर्धा डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया है कि कोमल कुर्रे आरक्षक को फिलहाल निलंबित किया गया है। उसकी ड्यूटी कन्या स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा में लगी थी। पर वह रात को ड्यूटी से गायब हो गया। उसने एक ढाबे में शराब पी, भोजन किया फिर ढाबे के सामने हवाई फायरिंग किया। उसके बाद अपने घर गया और घर पर दरवाजा देर से खोलने पर नाराज हो गया फिर तीन-चार राउंड गोली दीवार पर चलाई।
आरोपी आरक्षक पर बर्खास्तगी की कार्रवाई
दोनों जगह हवाई फायरिंग करने से लोग दहशत में आ गए। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस आरक्षक के घर जा पहुंची। नशा उतरने के बाद पूछताछ की गई। फिलहाल उसे एसपी ने निलंबित कर दिया है। बहरहाल फायरिंग से कोई जनहानि नही हुई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉक्टर पल्लव ने मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित एक्शन लिया वही कारण पता लगाने विभागीय जांच की जाएगी। जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में जांच होगी। उन्हें सात दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने कहा गया है।

