BSP : मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाया

BSP : मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया। आकाश आनंद से बीएसपी के उत्तराधिकारी की भी जिम्मेदारी छीन ली गई।
लखनऊ (UP Lok Sabha election 2024)। बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया। साथ ही उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय भी वापस ले लिया है।
आखिर भतीजे आकाश आनंद से क्यों नाराज हुईं मायावती
28 अप्रैल को सीतापुर की रैली में आकाश आनंद ने जनता को संबोधित किया था। माना जा रहा है कि यहां उनकी कही बातें बहनजी को जरा भी पसंद नहीं आईं और उनके सब्र का बांध टूट गया।
आनंद ने इस रैली में ‘बहुजन समाज को बहकाकर वोट मांगने के लिए आने वालों को जूता मारकर भगाने’ जैसी बातें कही थीं। इस बीच आकाश ने राम मंदिर के दर्शन न करने से लेकर पार्टी की नीतियों के संबंध में जिस तरह मीडिया में अपनी बात रखी, उससे भी मायावती खुश नहीं थीं।
वैसे मायावती की ओर से आकाश आनंद को पहले भी चेताया गया था। 6 अप्रैल से उत्तर प्रदेश में चुनावी जनसभाएं कर रहे आकाश अपने भाषण में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, उससे मायावती असहज महसूस कर रही थीं।
बताया जाता है कि आकाश को भाषा में संयम बरतने के लिए कहा भी गया, लेकिन वह नहीं रुके। इसके बाद सीतापुर की रैली में आकाश ने प्रदेश सरकार को गद्दारों और आतंकवादियों की सरकार बताने से लेकर जूता मारने जैसी भाषा का इस्तेमाल किया।
Akash Anand Profile: जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं आकाश आनंद
बसपा प्रमुख मायावती ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार आकाश को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर (राष्ट्रीय समन्वयक) का दायित्व सौंपा था।
लंदन से एमबीए आकाश नेशनल कोआर्डिनेटर बनाए जाने के बाद से ही दूसरे राज्यों में सक्रिय थे।
1995 में जन्मे आकाश आनंद ने नोएडा के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल से स्कूलिंग की। इसके बाद प्लायमाउथ यूनिवर्सिटी लंदन से डिग्री ली। एमबीए में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद 2015 में भारत लौट आए थे और पिता का बिजनेस संभाल रहे थे।
मायावती ने पहली बार 2016 में पार्टी में एंट्री दी थी। दिसंबर 2023 में मायावती ने अपनी रिटायरमेंट के बाद उन्हें बसपा के अगले उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया था।