Loksabha Election : 22 साल से कांग्रेस के प्रवक्ता रही राधिका बनी भाजपाई, दो दिन पहले दिया इस्तीफा
![Loksabha Election](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/509a49ee-c627-4d8d-b69a-41d0d6f293fe-1024x576.jpg)
Loksabha Election : पूर्व कांग्रेस प्रवक्ता एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने आज BJP में शामिल हो गई हैं। उन्होंने दो दिनों पहले ही रविवार को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
Loksabha Election : रायपुर : 22 साल तक कांग्रेस की प्रवक्ता रहीं राधिका खेड़ा (Radhika Kheda) ने आज मंगलवार को भाजपा का दामन धाम लिया है। राधिका खेड़ा ने दो दिन पहले ही रविवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। BJP में शामिल होने के बाद कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर काफी सरे आरोप भी लगाए। उन्होंने कांग्रेस पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रामभक्त होने के नाते रामलला के दर्शन करने पर कौशल्या माता की धरती पर मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। खेड़ा ने कहा कि मुझे भाजपा सरकार, मोदी सरकार का संरक्षण नहीं मिला था। आज की कांग्रेस महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह राम विरोधी, हिंदू विरोधी कांग्रेस है।
शेखर सुमन ने भी ग्रहण की BJP की सदस्यता
राधिका खेड़ा के साथ साथ अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी आज BJP की सदस्यता ने ग्रहण की है। दोनों ने ही BJP के हेडक्वार्टर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे पहले शेखर सुमन ने 2012 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब सीट से लड़ा था। लेकिन उन्हें बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा से हार का सामना करना पड़ा था।
BJP में शामिल होने के बाद दिया ये बयान
शेखर सुमन ने BJP में शामिल होने के बाद कहा कि मुझे कल तक नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा क्योंकि जिंदगी में काफी कुछ जाने-अनजाने होता आया है। मैं यहां बहुत ही सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और मैं सबसे पहले ईश्वर का आभार जताऊंगा कि उन्होंने मुझे यहां तक आने का आदेश दिया।