Lok Sabha Elections 2024: रायपुर लोकसभा चुनाव खर्च में भाजपा आगे, कांग्रेस दूसरे स्थान पर

Lok Sabha Elections 2024: जिला निर्वाचन आयोग रायपुर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशियों के द्वारा 30 अप्रैल तक किए गए खर्च का ब्यौरा जारी किया है।
Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। जिला निर्वाचन आयोग रायपुर ने लोकसभा चुनाव लड़ रहे तमाम प्रत्याशियों के द्वारा 30 अप्रैल तक किए गए खर्च का ब्यौरा जारी किया है जिसके अनुसार भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 22लाख 22 हजार रुपए खर्च किए हैं। उनके प्रतिदंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने 12 लाख 41 हजार खर्च किया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याशी चुनाव प्रचार-प्रसार में अधिकतम 95 लाख रुपए खर्च कर सकता है। यह सीमा निर्वाचन आयोग ने तय की है। प्रत्याशियों के खर्च में नामांकन फार्म जमा करते वक्त जमा की गई शुल्क (जमानत राशि) जोड़ी जाती है। सामान्य वर्ग के लिए यह राशि 25-25 हजार रुपए है, तो वही अनुसूचित जाति ,जनजाति वर्ग के प्रत्याशियों के लिए साढ़े 12 हजार रुपए है।
प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग को खर्च का ब्योरा दिया
बहरहाल जिला निर्वाचन आयोग ने रायपुर लोकसभा चुनाव हेतु खड़े तमाम प्रत्याशियों के द्वारा 30 अप्रैल तक किए गए चुनाव खर्चा इस प्रकार है- बृजमोहन अग्रवाल 22 लाख 22 हजार, विकास उपाध्याय 12 लाख 41 हजार, ममता साहू 49हजार, अनिल महोबिया 8895 रुपए, मोहम्मद मोमिन 16हजार, आशीष तिवारी 2629 रुपए, उमाशंकर निषाद 70हजार,नीरज सैनी 41 हजार, हीरानंद नागवानी 11 हजार, नंदिनी नायक 18 हजार, प्रवीण जैन 6 हजार रोहित पाटिल 3 हजार, रामकृष्ण 1860 रुपए। जबकि विनायक धमकाए ने एक भी रुपए खर्च नही किया है। केवल जमानत राशि जमा की है। 1 से 7 मई तक के खर्च भी जुड़ना शेष है। देखना है कि दोनों दल के प्रत्याशी और कितना खर्च कर चुके हैं।