Delhi Liquor Case : राउज एवेन्यू कोर्ट से नहीं मिली ‘आप नेता’ को राहत, CBI मामले में बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
Delhi Liquor Case : राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आअदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 15 मई तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने आगे की बहस के लिए 15 मई की तारीख़ तय की है।
Delhi Liquor Case : नई दिल्ली : दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। कोर्ट ने एक बार से उनकी न्यायिक हिरासत को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही कोर्ट ने अगली बहस के लिए 15 मई तक की तारीख़ तय की है। सुनवाई के दौरान ED ने 15 मई तक का समय मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने ED को 15 मई तक समय दे दिया है।
पहले भी बढ़ाई गई थी हिरासत
इससे पहले सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत 8 मई तक के लिए बढ़ाई गई थी। सुनवाई के दौरान ED ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद अदालत ने ED को 8 मई तक का समय दिया था। अदालत ने कहा था कि दस्तावेजों के निरीक्षण के बाद ED 8 मई दोपहर 12 बजे तक अपना जवाब दाखिल करे।
ED का है ये आरोप
दिल्ली शराब घोटाले में ED का आरोप है कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमितताएं बरती गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया गया। लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को ED के अलावा CBI ने भी गिरफ्तार किया है।
बता दें कि सिसोदिया (Manish Sisodia) को पिछले साल फरवरी में ED ने गिरफ्तार किया था उसके बाद से वह जेल में बंद हैं। वहीं दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को भी ED ने इसी केस में गिरफ्तार किया है। वहीं संजय सिंह (Sanjay Singh) को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।

