Salman Firing Case : सलमान खान फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट, CBI ने पांचवें आरोपी को किया गिरफ्तार
Salman Firing Case : सलमान फायरिंग मामले में एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आया है। CBI ने इस मामले में पांचवें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
Salman Firing Case : मुंबई : सलमान खान के घर पर हुए फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 5वें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्मद चौधरी बताया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने बताया कि उसने दो शूटरों सागर पाल और विक्की गुप्ता को पैसे मुहैया कराने और रेकी करने में मदद की। मामले के इस पांचवें आरोपी मोहम्मद चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी। बता दें कि इस मामले में एक आरोपी पहले ही आत्महत्या कर चुका हैं।
मुंबई लाया जा रहा आरोपी
आरोपी को राजस्थान से अरेस्ट करने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी चौधरी को आज मुंबई लाया जा रहा है जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी।
रेकी करने में की थी मदद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार 14 फरवरी को जब सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी, उसमें जिन शूटर्स ने फायरिंग की थी मोहम्मद चौधरी ने उनकी मदद की थी। कथित तौर पर मोहम्मद चौधरी ने दोनों शूटरों को अपराध स्थल की रेकी करने में मदद की और उन्हें पैसे मुहैया कराए।
अनुज थापन ने की थी आत्महत्या
हालही में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में एक आरोपी अनुज थापन ने आत्महत्या कर ली थी। अनुज पर शूटरों को हथियार मुहैया करवाने का आरोप था। मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने चादर के जरिए फांसी लगाकर सुसाइड की थी। आरोपी को रात में सोने के दौरान चादर दी गई थी। सुबह रुटीन चेक के लिए जब पुलिस टीम उसकी बैरक में पहुंची तो अनुज बेहोश हालात में मिला था। बाद में पुलिस आरोपी अनुज थापन को जीटी हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई।

