Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ में फिर 2 दिनों तक बंद रहेगी शराब दुकानें, जानें वजह

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए राज्य की 7 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान हो रहा है। इसे देखते हुए मतदान से 48 घंटे पहले रविवार शाम 5:00 बजे शराब की दुकानें बंद कर दी गईं।
Lok Sabha Elections 2024 रायपुर। राज्य के अंदर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर हो रहा है। जिसे देखते हुए मतदान के 48 घंटे पूर्व शराब दुकानें रविवार शाम 5:00 बजे बंद करा दी गई।
चुनावी शोरगुल थम चुका है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, कोरबा, चांपा, जांजगीर और रायगढ़ लोकसभा सीटों पर कल 7 मई को सुबह मतदान शुरू हो जाएगा। चुनाव प्रचार-प्रसार थमने एवं शोर गुल न हो। लोग शराब पीकर हो-हल्ला न करे। मारपीट, लड़ाई-झगड़ा आदि न हो। शांति कायम रहे इस मददेनजर शराब दुकानें रविवार शाम 5:00 बजे अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि आदतन शराबियों को इसकी जानकारी पहले से थी, तो वही अनियमितता पीने वालों को रविवार को हुई। फिर क्या था-आनन -फानन में सुबह से शाम तक शराब खरीदने शराबियों की भीड़ पहुंचते रही। आखिरी 2 घंटे में मारामारी की स्थिति रही। मदिरा प्रेमियों ने 48 घंटे बंद के चलते अपना स्टॉक पूरा कर लिया है। आबकारी विभाग के नियमों के अनुसार एक व्यक्ति को एक बोतल से ज्यादा नही देना है। पर देखा गया कि सभी 7 लोकसभा क्षेत्रों की शराब दुकानों पर 2 से 3-4 बोतल शराब लेकर शराबी निकलते दिखे। साथ में बीयर बॉटल भी रखे थे।
खैर, उधर मदिरा प्रेमियों ने शिकायत की है कि आखिरी दिन(रविवार) दुकानदारों ने ओवर रेट पर शराब बेची। ऐसे शिकायत प्रायः सभी ओर से आ रही है। पहले भी ओवर रेट पर बेची जाती रही है। पर चुनाव के चलते कोई कार्रवाई दिखाई नही दी। जबकि आखिरी दिन ग्राहक चाहकर भी ज्यादा देर तक विरोध न कर पाए। वजह उन्हें डर था कि देर तक काउंटर पर खड़ा रहने से पीछे कतार में लगे लोग लड़ाई करेंगे। दूसरा कुछ देर बाद दुकाने बंद हो जाएगी। फिर कहीं नहीं मिलेगा इसलिए मजबूरी में ओवर रेट पर लिया। गौरतलब हो कि अब मतदान समाप्ति बाद ७ मई को शाम 7:00 बजे दुकानें खुलेगी।