Poonch Terror Attack : भारतीय सेना ने दो आतंकियों के स्केच किये जारी, 20 लाख के इनाम की भी घोषणा
![Poonch Terror Attack](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/ef90f00d-8fef-44e3-b68e-9e23437e7b16-1024x576.jpg)
Poonch Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में हुए हमले के मामले में भारतीय सेना ने दो आतंकियों के स्केच जारी किये हैं। साथ ही मामले के सम्बन्ध में जानकारी देने वालों को 20 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की है।
Poonch Terror Attack : पुंछ : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकियों पर सुरक्षाबलों ने 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। इस बीच भारतीय सेना हमलावर आतंकियों की तलाश में लगातार क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है। खबर है कि पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला लश्कर-ए-तैयबा के पाकिस्तान में बैठे आतंकी अबू हमजा के नेतृत्व वाले ग्रुप ने किया था। साथ ही ये भी बताया गया है कि आतंकियों ने यह हमला एके असाॅल्ट राइफलों और अमेरिका में बनी एम4 कार्बाइन और स्टील की गोलियों से किया था।
सर्च अभियान है जारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुंछ के सुरनकोट में शनिवार शाम घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था। इस हमले में 1 जवान शहीद हो गया था वहीं 4 अन्य जवान घायल हो गए थे। इस घटना के बाद मामले की जांच में सच अभियान चलाया जा रहा है। आतंकवादियों की तलाश में सोमवार को भी ये अभियान जारी है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने जगह-जगह नाके लगा रखे हैं और हर एक इलाके में तलाशी अभियान जारी है। सेना ने 2 आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। इन आतंकियों का पता बताने वाले को 20 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा भी की गई है।
जारी किये आतंकियों के स्केच
आतंकियों की तलाश में भारतीय वायुसेना सोमवार को तलाशी अभियान चला रही है। इसके लिए सुरक्षाबलों ने अलग-अलग जगह पर नाके बना रखे हैं। इस बीच सेना ने 2 आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इसमें आतंकियों का पता बताने वाले को 20 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है।