Tue. Jul 22nd, 2025

लोकसभा चुनाव के चलते रायपुर जिले की सभी सीमाएं सील, चेकिंग के बाद प्रवेश करेंगे वाहन

Raipur News:

Raipur News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर पर चेक पोस्ट चेकिंग बढ़ा दी गई है। ऐसी आशंका है कि बाहर से आने वाले वाहनों में प्रतिबंधित वस्तुएं और नकदी हो सकती है।

Raipur News रायपुर। मंगलवार 7 मई को 7 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के पूर्व रायपुर जिले समेत अन्य संबंधित जिलों के तमाम प्रवेश द्वारों ( सीमा) को सील कर दिया गया है। शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर बेरिकेटिंग की गई हैं। बाहर से आने वाले तमाम प्रकार के वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। बिना अनुमति के वाहनों का प्रवेश नही दिया जाएगा।

दरअसल, उक्त व्यवस्था लोकसभा चुनाव के मद्देनजर की गई है। आशंका रहती है कि बाहर से आने वाले वाहनों में प्रतिबंधित सामग्री, कैश (नगदी) हो सकती है। इसलिए मालवाहकों की सघन जांच करने कहा गया है। पुलिस की टीमें जांच बाद ही अंदर आने की अनुमति देंगे। बाहरी राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, आंध्रप्रदेश की ओर से आने वाले तमाम वाहनों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

राजधानी के अंदर भी जांच

प्रत्येक वाहन का नंबर नोट किया जा रहा है। इसके साथ ही शहरों के अंदर स्थित होटल, धर्मशालाओं, लाज समेत अन्य स्थानों पर बाहर से आकर रुकने वालों का संपूर्ण ब्यौरा लिया जा रहा है, तो वही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, विमानतलों समेत दीगर सार्वजनिक स्थानों पर जवानों को तैनात किया गया है।सीमाओं पर चेक पोस्ट अस्थाई तौर पर बनाए गए हैं।

अब तक 55 करोड़ 18 लाख रुपये नकद और प्रतिबंधित वस्तुएं जब्त की जा चुकी हैं

गौरतलब हो कि आचार संहिता 16 मार्च को लगाई गई थी। तब से अब तक पुलिस प्रशासन ने जांच-पड़ताल के दौरान रायपुर जिले के अंदर 55 करोड़ 18 लाख रुपए का सामान, नगदी जब्त किया है। इसमें 13 करोड़ 46 लाख नगद, 1 करोड़ 45 लाख की शराब, 6 करोड़ 27 लाख मादक पदार्थ, 2 करोड़ 14 लाख का सोना-चांदी और 31 करोड़ 86 लाख रुपए का अन्य प्रतिबंधित सामान है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author