Loksabha Election : राजद को लगा झटका, प्रभुनाथ सिंह के बेटे ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
Loksabha Election : लोकसभा चुनावों के बीच RJD को एक बड़ा झटका लगा है। प्रभानाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
Loksabha Election : पटना : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बीच लालू यादव की पार्टी RJD यानि राष्ट्रीय जनता दल को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सदस्य और प्रभुनाथ सिंह (Prabhunath Singh) के बेटे रणधीर सिंह (Randhir Singh) ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि वे महाराजगंज से टिकट ना मिलने को लेकर नाराज़ थे। लेकिन ये सीट (Loksabha Election) कांग्रेस (Congress) के हिस्से में चली गई और कांग्रेस (Congress) ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) के बेटे आकाश सिंह को ये टिकट दे दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी पर कई सारे आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पार्टी पर आरोप लगाया है कि RJD अपने नीति और सिद्धांत से भटक गई है।
अपनी घोषणा वापस लेता हूं-रणधीर सिंह
रणधीर सिंह (Randhir Singh) ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने 6 मई को महाराजगंज लोकसभा सीट (Loksabha Election) से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन समर्थक और अभिभावकों के सुझाव पर अपनी घोषणा को अब वापस लेता हूं। बता दें कि ये कांफ्रेंस दारोगा राय चौक स्थित फ़ूड कोर्ट रेस्टोरेंट के सभागार में रखी गई थी।
पिछले चुनाव में मिली थी हार
पिछले चुनाव में राजद ने उन्हें लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए टिकट दिया था, लेकिन उस वक़्त वो BJP के नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल (Janardan Singh Sigriwal) से हार गए थे। इसके बाद अब ये सीट कांग्रेस (Congress) के हाथ में चली गई है। इस बार जब रणधीर सिंह को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिसकी घोषणा उन्होंने शनिवार को आयोजित की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।