NEET Exam: हाई हील्स वाले जूते-चप्पल बैन, फटाफट जान लें ये 10 नियम
NEET Exam 2024: प्रत्येक सेंटर का सीधा प्रसारण परीक्षा संपन्न होने तक दिल्ली में बैठी टीम ऑब्जर्व करेगी। इसके अलावा पूरे कैंपस में मोबाइल जैमर लगे होंगे…
रायपुर : NEET Exam 2024: नेशनल इलेजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट यानी नीट की परीक्षा रविवार को होनी है। परीक्षा भिलाई के 15 केंद्रों में दोपहर 2 से 5.20 बजे तक होगी। एनटीए ने कहा है कि ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले विद्यार्थियों को केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा जो छात्र दोपहर डेढ़ बजे के बाद सेंटर पहुंचेंगे उनको भी परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की मंजूरी नहीं होगी। एनटीए ने इस बार सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से लैस कर दिया है। प्रत्येक सेंटर का सीधा प्रसारण परीक्षा संपन्न होने तक दिल्ली में बैठी टीम ऑब्जर्व करेगी। इसके अलावा पूरे कैंपस में मोबाइल जैमर लगे होंगे। ऐसे में न तो कोई भी परीक्षार्थी कॉल कर पाएगा और न ही मैसेज ना इंटरनेट चलेगा।
Today NEET Exam: …तो बायोमैट्रिक बंद हो जाएगा
एनटीए की तरफ से सिटी कॉर्डिनेटर आरएस पांडेय ने बताया कि सभी परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र में सेंटर पहुंचने का स्लॉट दिया गया है। इसके मुताबिक ही तय समय 1.30 तक सेंटर पहुंचना होगा। एनटीए ने साफ कहा है कि इस समय के बाद बायोमैट्रिक अटेंडेंस का सिस्टम बंद कर दिया जाएगा। देरी से पहुंचने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। इस साल नीट में दुर्ग-भिलाई के 5814 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 720 अंकों की होगी, जिसमें ट्विन सिटी को मिलाकर पूरे देश से 24 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
इस तरह होना चाहिए ड्रेस कोड
लड़कियां – नीट परीक्षा देने जा रही लड़कियों को भारी-भरकम कढ़ाई वाले कपड़ों को पहन कर जाने की मनाही है। लड़कियां आधी बांह के कपड़े पहन सकती हैं। उन्हें हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आने पर पाबंदी रहेगी।
वे कम हील्स वाले चप्पल या सैंडल पहन सकती हैं। इसके अलावा लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
लड़के – नीट ड्रेस कोड के अनुसार लड़कों को हाफ बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, ट्राउजर और साधारण पैंट पहन सकते हैं। फुल बाजू की शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता- पैजामा पहनने की मनाही है। लड़कों को कढ़ाई वाले या मोटी जिप व बटन वाले और भारी-भरकम कपड़ें प्रतिबंधित हैं। यही नहीं उन्हें जूते की जगह परीक्षा हॉल में सैंडल या चप्पल पहन कर जाना होगा। इसके अलावा जींस पहनने पर भी पाबंदी रहेगी।
लड़कियां – नीट परीक्षा देने जा रही लड़कियों को भारी-भरकम कढ़ाई वाले कपड़ों को पहन कर जाने की मनाही है। लड़कियां आधी बांह के कपड़े पहन सकती हैं। उन्हें हाई हील्स वाले जूते-चप्पल या सैंडल पहन कर परीक्षा हॉल में आने पर पाबंदी रहेगी। वे कम हील्स वाले चप्पल या सैंडल पहन सकती हैं। इसके अलावा लड़कियों को परीक्षा केंद्र पर झुमके, हार, कंगन, पेंडेंट जैसे गहने यानी मेटल की चीजों को पहन कर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा।
Today NEET Exam:इन वस्तुओं पर है प्रतिबंध
कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, कैल्क्युलेटर, कंपास बॉक्स, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेजर, लॉग टेबल और स्कैनर आदि वस्तुओं को परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
डायरेक्टर गोल, रंजीत कुमार ने बताया कि आपने जिस चैप्टर को बहुत अच्छा समय दिया है, उसे कॉन्फीडेंशियल जोन में रखें। बेहतर होगा कि आप टेंशन न लेकर थोड़ा चिल करें। यदि आखिरी समय में रिवीजन करना चाह रहे हैं तो जिन प्वाइंट्स को आपने अंडरलाइन किया है, उनको देखें।