Fri. Jul 4th, 2025

Naxal Encounter: सुकमा में भीषण मुठभेड़, नक्सलियों के डंप किए हथियार व विस्फोटक सामग्री जब्त

Naxal encounter:

Naxal encounter:

Naxal Encounter: जवानों की टीम 25 किलोमीटर तक पैदल चल कर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों की टीम एवं नक्सलियों के बीच 3 बार भीषण मुठभेड़ हुई।

सुकमा : Sukmka Naxal Encounter: नक्सलियों के कोर जोन में हुए भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। जवानों ने नक्सलियों के मांद में घुसकर लाल आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। जवानों की टीम 25 किलोमीटर तक पैदल चल कर ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों की टीम एवं नक्सलियों के बीच 3 बार भीषण मुठभेड़ हुई।

नक्सली अपने सुरक्षित माने जाने वाले कोर जोन में भी सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में नक्सलियों के डंप हथियार व विस्फोटक सामाग्री को बरामद किया गया। ऑपरेशन में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर, एवं 201, 206 कोबरा वाहिनी की टीम शामिल थे।

जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सलियों की जगरगुण्डा एरिया कमेटी इंचार्ज मनीला, सचिव माड़वी भीमे, एलओएस कमाण्डर लखमा व अन्य नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की मिल रही थी। सुरक्षा बलों के ने नक्सलियों के कुल एरिया में ऑपरेशन लॉन्च किया गया।

सर्चिंग के लिए नक्सलियों के कोर एरिया ग्राम चिन्नाबोड़केल, रायगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, मेडवाही, जोन्नागुडा, तुमालपाड़, बंडीगुडे़म व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे, कि अभियान के दौरान 3 मई को सुबह 6 बजे चिन्नाबोड़केल व रायगुड़ा के मध्य नक्सलियों द्वारा पूर्व से घात लगाकर सुरक्षा बलो को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अगल-अलग जगहों पर 3 बार फायरिंग किया गया।

सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर फायरिंग किया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव को देख नक्सली जंगल, झाड़ी व पहाड़ी का आड़ लेकर भाग गए। जिसके बाद जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया।

CG Naxal Encounter: डम्प किए नक्सली सामाग्री हुआ बरामद
घटना स्थल में नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे भरमार बंदूक 03 नग, पाइप बम 01 नग, बीजीएल सेल बड़ा 01 नग, बीजीएल सेल छोटा 09 नग, सिंगल शॉट बैरल रॉड 18 नग, ईलेक्ट्रिक डेटोनेटर 05 नग, बम पटाखा 03 नग, नक्सली वर्दी 03 जोड़ी, पिट्ठु बैग 02 नग, पोच 03 नग, स्पाईक (लकड़ी का) 08 नग, नक्सलियों की फोटो 08 नग, नक्सल साहित्य 48 नग, नक्सली पर्चे 10 नग, नक्सली वर्दी कपड़ा 02 बंडल, लोअर 01 नग, टॉर्च 01 नग, बारूद 200 ग्राम सहित बड़ी मात्रा में मेडिकल कीट व दवाईयॉ व दैनिक उपयोगी सामाग्रीयॉ बरामद किया गया है।

CG crime news, Sukma news, Sukma hindi news, Sukma Naxal encounter, chhattisgarh Naxal news,

About The Author