Thu. Jul 3rd, 2025

Maharashtra Accident News : महाराष्ट्र में टेम्पो से टकराया टैंकर, हादसे में चार की मौत

Maharashtra Accident News

Maharashtra Accident News : महाराष्ट्र के थाने में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दूध के टैंकर और टेम्पो में जबरदस्त टक्कर हो गई।

Maharashtra Accident News : ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां ठाणे जिले में मालशेज घाट पर दूध ले जा रहे एक टैंकर और टेम्पो में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे टेम्पो से टकराकर टैंकर नदी में गिर गया, इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को नदीं से बाहर निकाल कर आगे की कार्रावाई के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है। बताया जाता है कि घटना रात करीब दो बजे की है।

पुलिस ने दी जानकारी
इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को देर रात करीब दो बजे कल्याण-नगर रोड पर बोरान्डे गांव के पास ये दुर्घटना हुई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। तोकावडी SHO दिनकर चाकोर ने बताया कि दूध टैंकर और सब्जी से लदा हुआ टेम्पो आलेफाटा से कल्याण की तरफ जा रहे थे, तभी टैंकर ने सब्जी से भरे टेम्पो को जोरदार टक्कर मारी और नदी में जा गिरा।

दंपत्ति समेत दोनों चालकों की मौत
पुलिस अफसर ने बताया कि हादसे में टैंकर में सफर कर रहे एक दंपति, ट्रक चालक और टेम्पो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन इस हादसे में दंपति का चार साल का बेटा बच गया। इस दर्दनाक हादसे में नरने वालों की पहतान अक्षय दिघे (30), उनकी पत्नी तेजस (26) और टैंकर चालक दत्तात्रय वामन (42 ) के रूप में हुई है।

About The Author