Mahadev Satta App Case : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन बड़े शहरों से 26 लोगों को किया गिरफ्तार

Mahadev Satta App Case : रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा एप मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पुणे, मुंबई समेत तीन बड़े शहरों से 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Mahadev Satta App Case : रायपुर : महादेव सट्टा एप मामले में रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कारवाई की है। पुलिस ने पुणे, मुंबई समेत तीन बड़े शहरों से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए कई आरोपी दुबई का दौरा कर चुके हैं। सभी आरोपियों को मुलाहिजे के लिए अस्पताल लाया गया है। रायपुर पुलिस आज इस मामले में राजफाश करेगी। इससे पहले महादेव आनलाइन सट्टा एप केस में ACB और EOW ने बीते 25 अप्रैल को बड़ी सफलता मिली थी।
25 अप्रैल को जांच एजेंसी ने आठ महीने से फरार चल रहे राहुल वकटे और रितेश यादव को गिरफ्तार किया था। राहुल वकटे की गिरफ्तारी दिल्ली और रितेश की गोवा से की गई थी। टीम ने हवाला के 43 लाख रुपये भी सीज भी किए थे। गिरफ्त में आए दोनों सट्टेबाज अगस्त, 2023 में निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से ही फरार चल रहे थे। रितेश यादव पुणे में महादेव पैनल का कार्य संचालन करता था।
अलग-अलग राज्यों से हैं सभी आरोपी
पकडे गए सटोरियों में से सभी आरोपी छत्तीसगढ़, मध्योरदेश और उत्तरप्रदेश से हैं। महाराष्ट्र में बैठकर आरोपी रेड्डी 67 , एमडी 149 और लेज़र-१० आईडी पैनल से IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों के कब्ज़े से भारी मात्रा में लैपटॉप, मोबाइल, पास बुक एटीएम सहित कई सामान बरामद किये गए हैं।