Thu. Jul 3rd, 2025

Uttarakhand Accident News : मसूरी-देहरादून हाइवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 6 लोगों की हुई मौत

Uttarakhand Accident News :

Uttarakhand Accident News : मसूरी-देहरादून हाइवे पर एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि हाइवे पर कार के खाई में गिरने से ये हादसा हुआ है।

Uttarakhand Accident News : मसूरी-देहरादून : मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास आज शनिवार की सुबह एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि मसूरी-देहरादून हाइवे पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार युवकों समेत छ: लोगों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर उनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तीन लोगों की मौके पर ही हुई मौत
शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया की हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों में चार युवक और दो युवतियां शामिल हैं।

सभी मृतक हैं कॉलेज स्टूडेंट्स
बता दें कि ये सभी 6 लोग राजपुर रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई करते थे। सभी दोस्त बताए जा रहे हैं। इसमें 4 युवक और 2 युवतियां मसूरी घूमने के लिए गए थे। इसी बीच शनिवार की सुबह जब ये लोग मसूरी से वापस देहरादून लौट रहे थे, तभी मसूरी-देहरादून हाइवे पर चूनाखाल के पास ये हादसा हुआ। अचानक से उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसकी बाद में मौत हो गई।

About The Author