Loksabha Election : अमित शाह समेत कई BJP नेताओं पर FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का है आरोप

Loksabha Election

Loksabha Election : हैदराबाद में अमित शाह समेत कई BJP नेताओं पर FIR दर्ज किया गया। बताया जाता है कि उनपर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप है।

Loksabha Election : हैदराबाद : तेलांगाना में पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार के माधवी लता और अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह केस हाल ही में यहां एक चुनाव अभियान में कथित तौर पर नाबालिगों का इस्तेमाल करने के आरोप मे दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आचार संहिता (MCC) का कथित उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निरंजन रेड्डी ने इसकी शिकायत तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से भी की।

निरंजन रेड्डी ने की शिकायत
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष निरंजन रेड्डी ने आरोप लगाया कि 1 मई को लालदावाजा से सुधा टॉकीज तक निकाली गई BJP की रैली के दौरान कुछ नाबालिग बच्चे शाह के साथ मंच पर मौजूद थे। रेड्डी ने इसकी शिकायत तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से भी की।

रैली में बच्चे आये थे नज़र
1 मई को लालदवाजा से सुधा टॉकीज तक बीजेपी की रैली में जिसमें कई बीजेपी नेता शामिल हुए थे, अमित शाह के साथ मंच पर कुछ बच्चे भी नजर आये थे। चुनावी रैली में बच्चों का इस्तेमाल करने के लिए केस दर्ज हुआ है। यह केस हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार के माधवी लता, जी किशन रेड्डी, टी यमन सिंह और राजा सिंह समेत भाजपा नेताओं के खिलाफ भी दर्ज किया गया है।

इनपर भी हुआ केस दर्ज
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मामले में अन्य आरोपी व्यक्तियों में टी यमन सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता जी किशन रेड्डी और विधायक टी राजा सिंह शामिल हैं। पुलिस ने IPC की धारा 188 (एक लोक सेवक की ओर से जारी आदेश का उल्लंघन) के तहत मामला दर्ज किया और फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews