Fri. Jan 2nd, 2026

Loksabha Election : SC/ST एक्ट मामले जीतू पटवारी पर FIR दर्ज, प्रचार प्रसार पर रोक की उठी मांग

Loksabha Election

Loksabha Election : जीतू पटवारी द्वारा BJP नेत्री ‘इमरती देवी’ पर अशोभनीय बयान को लेकर FIR दर्ज की गई है। जिसके बाद BJP नेताओं द्वारा उनके चुनाव प्रसार को लेकर रोक लगाने की मांग उठ रही है।

Loksabha Election : भोपाल : पूर्व मंत्री और BJP नेत्री इमरती देवी पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) पर डबरा थाने में FIR दर्ज की गई है। पटवारी पर SC/ST एक्ट में FIR दर्ज की गई है। यह FIR पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दर्ज कराई है। बीते दिन पूर्व मंत्री इमरती देवी पर जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने अमर्यादित टिप्पणी की थी। उनके इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में काफ़ी निंदा हो रही है। प्रदेश भर के भाजपा नेताओं ने इसे लेकर आपत्ति जताई है। जिसके बाद BJP ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जीतू पटवारी के खिलाफ SC/ST एक्ट में FIR दर्ज कराई गई है। साथ ही चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है।

चुनाव आयोग ने दिया आश्वासन
इमारती देवी ने ग्वालियर जिले के डबरा थाना में जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। FIR के बाद चुनाव आयोग में भी उनके खिलाफ शिकायत की गई है। BJP की मांग है कि लगातार महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले जीतू पटवारी के चुनावी प्रचार पर रोक लगे। साथ ही उन पर तत्काल कार्रवाई की मांग भी की गई है। चुनाव आयोग ने मामले पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है।

ये था मामला
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि, देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए वो अब कुछ बाकी नहीं’ रहा। जीतू पटवारी के इस बयान के सामने आने के बाद ही बवाल मच गया।

About The Author

Happy New Year 2026!