Maharashtra News : महाराष्ट्र MLA का परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार, हादसे में 5 लोगों की मौत

Maharashtra News : महाराष्ट्र के MLA किरण सरनाईक का परिवार एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है।
Maharashtra News : अकोला : महाराष्ट्र के अकोला जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे की खबर है। इस हादसे में विधान परिषद सदस्य किरण सरनाईक के परिवार की कार शिकार हो गई साथ ही विधायक किरण सरनाईक के परिवार के सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा अकोला जिले के पातुर शहर के पास हुआ। बताया जाता है कि हादसे में किरण सरनाईक के भतीजे रघुवीर सरनाईक की मौत हो गई। इस हादसे में घायल लोगों को अकोला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कारों की टक्कर से हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा दो कारों के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ। कार में किरण सरनाईक के भाई, भतीजे, बेटी और पोती सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों में ये हैं शामिल
पुलिस जांच में पता चला कि वाशिम रोड पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर के बाद यह हादसा हुआ। इस हादसे में किरण सरनाईक के भतीजे रघुवीर सरनाईक (28) की मौत हो गई है। शिवाजी अमले (उम्र 30), सिद्धार्थ यशवंत इंगले (उम्र 35) और नौ महीने के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है।