Sat. Jul 5th, 2025

Reel of Death: रील बनाना महंगा पड़ा, वीडियो बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत

Reel of Death:

Reel of Death: रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद दो अन्य छात्र बाल-बाल बच गए।

Reel of Death रायपुर। बुधवार रात रहीमपुर फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय एक छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद दो अन्य छात्र बाल-बाल बच गए। शासन-प्रशासन पुलिस की लाख समझाइश के बाद भी कुछ युवा मोबाइल प्रेम से बाज नही आते हद , तो तब हो जाती है जब युवा  की अपनी जान तक चली जाती है।

मोबाइल पर वीडियो बनाते समय छात्रा ट्रेन की चपेट में आ गई

कुछ ऐसा ही वाक्य कम हादसा हरिद्वार के रुड़की स्थित रहीमपुर रेलवे फाटक पर हुआ। गुरुवार को इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाली 20 वर्षीय छात्रा वैशाली अपनी एक सहेली की साथ मिलकर सोशल मीडिया पर जारी करने रील बना रही थी। उसने रेलवे फाटक पर पटरी पर खड़ी होकर रील बनाने लगी। रील बनाने में उसकी सहेली साथ में थी। तभी पटरी पर एक ट्रेन आ गई। लापरवाह वैशाली रील बनाने में इतनी मस्त थी कि उसे ट्रेन का लंबा हार्न सुनाई नही दिया।नतीजन वह रेलगाड़ी की चपेट में आ गई। मौके पर उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया निवासी वैशाली कोर (कालेज आफ इंजीनियरिंग रुड़की) की छात्रा थी। वैशाली पनियाला रोड स्थित शिवपुरम कालोनी निवासी मामा नरेश के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने हादसे की जानकारी वैशाली के स्वजन को दी। इसके बाद आनन-फानन छात्रा के स्वजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय हादसा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author