Fri. Jul 4th, 2025

SRH vs RR : आखिरी गेंद पर जीता हैदराबाद, राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया

IPL

SRH vs RR : भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 4 ओवर में 41 रन देकर तीन अहम विकेट झटके।

SRH vs RR : IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। यह आईपीएल के इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की दूसरी हार है। सनराइजर्स ने इस मैच को एक रन से अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का योगदान सबसे ज्यादा रहा। उनकी शानदार गेंदबाजी के दमपर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आखिरी ओवर में मैच को जीता। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में 7 सालों के बाद इस खिताब को अपने नाम किया है। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद एक बड़ा बयान दिया है।

क्या बोले भुवनेश्वर
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरा स्वभाव है, मैं आखिरी ओवर में नतीजे के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था। आखिरी ओवर में कोई चर्चा नहीं हुई, सिर्फ प्रोसेस पर ध्यान फोकस था। सिर्फ दो अच्छी गेंद फेंकने के बारे में सोच रहा था, कुछ भी हो सकता था। आज गेंद इतनी ज्यादा स्विंग हुई, पता ही नहीं चल रहा। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सच में गेंदबाजी का आनंद लिया। भुवनेश्वर ने कहा कि आज सौभाग्य से विकेट मिल गए। जब सीजन शुरू हुआ तो मेरे सोचने का प्रोसेस अलग था लेकिन जब बल्लेबाजों ने इस तरह से खेला तो यह बदल गया। ईमानदारी से कहूं तो मेरी सोचने का नजरिया पूरी तरह से बदल गया है।

आरआर के खिलाफ भुवनेश्वर का प्रदर्शन
भुवनेश्वर कुमार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ओवर से ही गजब के लय में नजर आए। आईपीएल में आज कल 200 के आस-पास का स्कोर डिफेंड कर पाना सबसे मुश्किल कामों में से एक है। इस मैच में भुवनेश्वर ने अपनी टीम को शुरुआती ओवर में दो बड़ी सफलता दिलाई। जहां उन्होंने खतरनाक फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और संजू सैमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया और आरआर का स्कोर एक रन पर दो विकेट कर दिया। इसके बाद कप्तान कमिंस ने उन्हें आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया। जहां उन्होंने 14 रन बजाए और अपनी टीम की जीत में एक अहम भूमिका निभाई।

About The Author