Sat. Jul 5th, 2025

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की सत्रहवीं सूची, रायबरेली और कैसरगंज से उतारे उम्मीदवार

Loksabha Election :

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने अपनी सत्रहवीं सूची जारी कर दी है। BJP ने रायबरेली और कैसरगंज से दो उम्मीदवारों की घोषणा की है।

Loksabha Election : नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को एक और सूची जारी की। बता दें कि ये BJP (भारतीय जनता पार्टी ) की सत्रहवीं सूची है। BJP (भारतीय जनता पार्टी ) ने सूची में उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) की रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है। भाजपा ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। करण भूषण सिंह कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं। कांग्रेस ने अब तक रायबरेली में अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है।

दिनेश प्रताप सिंह ने दी थी सोनिया गांधी को टक्कर
माना जा रहा है कि यहां से गांधी परिवार से ही कोई चुनावी मैदान में उतरेगा। रही बात कैसरगंज की तो छह बार के सांसद बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आपराधिक आरोप लगे हैं। इस वजह से पहले से ही उम्मीद थी कि पार्टी इस बार उन पर भरोसा नहीं जताएगी। बता दें कि दिनेश प्रताप सिंह ने पिछले लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी को टक्कर देने की कोशिश की थी। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी लगातार पांच बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। वह अब राज्यसभा सांसद हैं।

About The Author