Loksabha Election : बसपा ने जारी की ग्यारहवीं लिस्ट, 6 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

Loksabha Election

Loksabha Election : बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए ग्यारहवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने अपने 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

Loksabha Election : लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इसमें छह प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। कैसरगंज सीट पर बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेला है। साथ ही आजमगढ़ सीट पर बसपा ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है। आज गुरुवार यानि 2 मई को जारी लिस्ट में बसपा की इस लिस्ट में कैसरगंज, डुमरियागंज, गोंडा, संत कबीरनगर, बाराबंकी और आजमगढ़ सीट से प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार के नाम का एलान किया है। बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में है।

बसपा ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अलोक कुशवाहा को मैदान में उतारा है। यह सीट बीजेपी विधायक आसुतोष टंडन के निधन के बाद रिक्त हुई है। इस सीट से बीजेपी की तरफ से ओपी श्रीवास्तव मैदान में हैं तो वहीं इंडी गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने मुकेश सिंह चौहान को टिकट दिया है। इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान होगा।

अभी तक हो चुकी है 10 सूची जारी
अभी हाल ही में मायावती ने लोकसभा (Loksabha Election) उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें अमेठी, झांसी, प्रतापगढ़ से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था। उन्होंने अमेठी से प्रत्याशी बदलकर नन्हें सिंह चौहान को टिकट दिया। इससे पहले रवि प्रकाश मौर्या को मैदान में उतारा था. वहीं, झांसी से रवि प्रकाश कुशवाह और प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा को टिकट दिया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews