Goldy Brar Murder : गोल्डी बरार की हत्या की ख़बरों पर लगा विराम, अमेरिका पुलिस ने ख़बरों को दिया अफवाह करार

Goldy Brar Murder : अमेरिका पुलिस ने गोल्डी बरार की हत्या की ख़बरों पर अब विराम लगा दिया है। उन्होंने बताया है कि खबरे महज़ एक अफवाह है।
Goldy Brar Murder : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपित आतंकी गोल्डी बरार की अमेरिका में हत्या किए जाने की अफवाहों पर देर रात विराम लग गया। बुधवार से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार की अमेरिका में हत्या की खबरें सामने आ रही थी। ऐसे में अब कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। पुलिस ने बताया कि हम गोल्डी बरार की हत्या को लेकर पुष्टि कर सकते हैं कि यह खबर बिल्कुल भी सच नहीं है। फ्रेस्नो पुलिस विभाग के लेफ्टिनेंट विलियम जे डूली ने कहा कि किसी ऑनलाइन चैट के कारण दावा किया जा रहा है कि गोलीबारी का शिकार गोल्डी बराड़ है, तो हम पुष्टि करते हैं कि यह बिल्कुल सच नहीं है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर फैलाई जा रही सूचना के परिणामस्वरूप हमें दुनिया भर से सवाल मिले हैं। हमें नहीं पता कि यह अफवाह किसने शुरू की, लेकिन इसने तूल पकड़ लिया और जंगल की आग की तरह फैल गई। लेकिन यह सच नहीं है।
मंगलवार शाम को किया गया था हमला
मंगलवार शाम को लड़ाई के बाद फ्रेस्नो के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में दो युवकों पर हमला किया गया था। गोलीबारी की खबरें भारत में जंगल की आग की तरह फैल गईं, जिसमें दावा किया गया कि मृतक गैंगस्टर गोल्डी बरार था।