Sun. Sep 14th, 2025

Durg News : सहकारी बैंक के CEO को कांग्रेस के पक्ष में काम करना पड़ा महंगा

Durg News :

Durg News : CEO सुरेंद्र कुमार जोशी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के पक्ष में काम करने की मिली शिकायतों की जांच के बाद उन्हें निलंबित कर दुर्ग जिले से अन्यत्र स्थानांतरित करने की अनुशंसा की गई है।

Durg News रायपुर। दुर्ग जिला सहकारी बैंक मर्यादित के मुख्य कार्यपालन अधिकारी CEO सुरेंद्र कुमार जोशी के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी के पक्ष में कार्य करने के मामले में प्राप्त शिकायतों की जांच के बाद उन्हें निलंबित कर, दुर्ग जिले से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की अनुशंसा की गई है।

सहकारी बैंक मर्यादित के CEO सुरेंद्र जोशी पर कार्रवाई

अनुशंसा में कहा गया है कि जिला सहकारी बैंक मर्यादित के CEO सुरेंद्र  कुमार जोशी के विरुध्द किसी पार्टी के पक्ष में कार्य करने के कारण ऐसे अधिकारी को महत्वपूर्ण पद पर रखना कदाचित उचित नही है इस संबंध में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के लिए 4 अप्रैल को दुर्ग कलेक्टर ने जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया था। जिला पंचायत दुर्ग के CEO अश्विनी देवांगन की अध्यक्षता में गठित 3 सदस्यीय जांच समिति ने जांच कर अपनी रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया गया कि CEO सुरेंद्र जोशी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा दुर्ग को अपनी व्यक्तिगत जानकारी एक आवेदन के माध्यम से देकर संकल्प लिया है कि वह कांग्रेस दल के उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे।

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन पाया

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन है। जांच रिपोर्ट में सुरेंद्र जोशी को निर्वाचन अवधि तक के लिए किसी भी प्रकार के चुनाव कार्य से पृथक कर, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गी.,निय:,व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जिलाधीश दुर्ग ने सहकारिता सचिव सीआर प्रसन्ना को जांच रिपोर्ट भेजकर सुरेंद्र जोशी को दुर्ग से बाहर अन्यत्र स्थानांतरित करते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने की अनुशंसा की गई है।

अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक आगे की कार्रवाई करेंगे

उधर सहकारिता सचिव सीआर प्रसन्ना ने बताया है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के CEO सुरेंद्र कुमार जोशी के खिलाफ शिकायत की जांच रिपोर्ट अनुशंसा सहित राज्य शासन को प्राप्त हुए है। जांच रिपोर्ट आधार पर आगे कार्रवाई के लिए अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक को निर्देश दिए जाएंगे, जो कि कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकारी हैं।

( लेखक डा. विजय)

About The Author