Sat. Jul 5th, 2025

Loksabha Election : लालू यादव की RJD की सदस्यता से पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Loksabha Election :

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के बीच लालू यादव की पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व सांसद रामा सिंह ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

Loksabha Election : पटना : लोकसभा (Loksabha Election) के तीसरे चरण के चुनाव से पहले लालू यादव और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। शिवहर या वैशाली से लोकसभा (Loksabha Election) की उम्मीदवारी चाहने वाले राजद के वरिष्ठ नेता रामा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने आधिकारिक रूप से कर दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है। जिसमें मैं अपने आप को काफी आहत और उपक्षित महसूस कर रहा हूं। आज मैं और मेरे समर्थक राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। माना जा रहा है कि वह चिराग पासवान का हाथ थाम सकते हैं।

पार्टी से थे नाराज़
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामा सिंह वैशाली लोकसभा क्षेत्र या शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए महागठबंधन से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उन्हें दोनों जगह में कहीं भी सिंबल नहीं दिया। वैशाली से मुन्ना शुक्ला को और शिवहर से रितु जायसवाल को टिकट दे दिया है। वहीं, आरजेडी नेता रामा सिंह बुधवार को LJP (R) में हो सकते हैं।

कई बड़े आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज
रामा सिंह की छवि दबंग प्रवृत्ति की रही है। उन पर बिहार और झारखंड में कई बड़े आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रामा सिंह अपने गृह क्षेत्र महनार विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं जबकि 2014 में वह लोग जनशक्ति पार्टी के टिकट पर वैशाली से सांसद रहे और लगातार वैशाली से सांसद रहने वाले आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को उन्होंने करीब 1 लाख वोटो से हराया था, लेकिन सितंबर 2015 के बाद उन्होंने लोजपा को छोड़कर आरजेडी ज्वाइन कर लिया था।

About The Author