Thu. Jul 3rd, 2025

IPL 2024 : कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ दर्ज की 7 विकेट से जीत, सॉल्ट ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

IPL 2024 :

IPL 2024 : IPL 2024 के 47वें मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया।

IPL 2024 : कोलकाता : IPL 2024 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह KKR (Kolkata Knight Riders) के लिए एकतरफा जीत रही। दिल्ली के खिलाफ इस जीत के बाद कोलकाता 12 प्वाइंट्स और +1.096 के नेट रनरेट के साथ अंकतालिका के दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा हारने वाली दिल्ली (Delhi Capitals) की टीम छठे पायदान पर है। दिल्ली के पास 10 प्वाइंट्स और -0.442 का नेट रनरेट मौजूद है। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 157 रन बनाए।

सॉल्ट ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
इस मैच में फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने KKR (Kolkata Knight Riders) को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट 79 रनों की साझेदारी हुई। नरेन 10 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, फिल सॉल्ट ने 26 गेंदों में जोरदार अर्धशतक लगाया। यह उनके बल्ले से इस सीजन का चौथा अर्धशतक निकला। सॉल्ट ने 33 गेंदों का सामना किया और सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड किया।

ये रहा अंकतालिका का हाल
IPL पॉइंट टेबल में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स 16 अंक के साथ पहले नंबर पर है। इसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम है। चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। इन तीनों ही टीमों के दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बराबर 10 अंक हैं। लेकिन चेन्नई, हैदराबाद और लखनऊ की टीमें दो मामले में दिल्ली से बेहतर हैं।

About The Author