CM Revanth Reddy को दिल्ली पुलिस का समन, अमित शाह के ‘एडिटेड’ वीडियो से जुड़ा है मामला
CM Revanth Reddy : दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह की फेक वीडियो शेयर करने के मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजा है।
CM Revanth Reddy : नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह की फेक वीडियो शेयर करने के मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजा है। इसमें रेड्डी को दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ यूनिट के समक्ष एक मई को पेश होने को कहा। पुलिस ने रेड्डी को उस मोबाइल फोन को भी साथ लाने को कहा है, जिससे उन्होंने कथित वीडियो को पोस्ट एक्स पर पोस्ट किया था।
पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शह के एक फर्जी वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की थी। स्पेशल सेल की साइबर सेल यूनिट को एक शिकायत मिली जिसके बाद उसने जांच शुरू की थी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उस अकाउंट की पहचान कर पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तेलंगाना कांग्रेस पर फेक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया था।