Thu. Jul 3rd, 2025

Lok Sabha Election 2024 ‘राहुल अफवाह फैला रहे…’ अमित शाह ने जनसभा में कही ये बात

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 केंद्रीय गृह मंत्री अमि‍त‍ शाह ने रविवार को राहुल गांधी के उस बयान पर तीखा हमला ।

Lok Sabha Election 2024 अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमि‍त‍ शाह ने रविवार को राहुल गांधी के उस बयान पर तीखा हमला बोला जिसमें उन्‍होंने यह कहा था कि भाजपा तीसरी बार निर्वाचित होने पर पिछड़े वर्गों का आरक्षण वापस लेना चाहती है। इस पर अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी केवल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। शाह ने कहा कि अगर भाजपा पिछड़े वर्गों को आरक्षण वापस लेने की दिशा में काम कर रही होती तो अब तक वह ऐसा कर चुकी होती। केंद्रीय गृह मंत्री ने दोहराया कि जब तक भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए सत्ता में है, तब तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण या कोटा पर कोई पुनर्विचार नहीं होगा।

उन्‍होंने कहा,
राहुल गांधी हमारे खिलाफ अफवाह फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा इस देश की सत्ता पर 10 साल से काबिज है और दो बार पूर्ण बहुमत के साथ चुनी गई है। अगर हम वास्तव में देश में आरक्षण समाप्त करने की मंशा या प्रेरणा से काम कर रहे होते तो अब तक ऐसा हो चुका होता। ये झूठ के अलावा कुछ नहीं हैं।

नरेंद्र मोदी ने पहले ही देश भर में दलितों, पिछड़े वर्गों और हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों को आश्वासन दिया है कि जब तक भाजपा सत्ता में है, कोई भी आरक्षण वापस लेने की हिम्मत नहीं कर सकता। कांग्रेस पर एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आवंटित कोटा को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा,

कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की। क्या लोगों को नहीं पता कि उन्होंने किसके कोटे से अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण अलग कर दिया? तेलंगाना में सत्ता में आने के बाद इसी तरह की चाल में उन्होंने मुसलमानों के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की।

कांग्रेस हमेशा पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण के खिलाफ खड़ी रही है और आदिवासी समुदायों को न्याय दिलाने के लिए कभी भी कोई वास्तविक इरादा नहीं दिखाया है।

यहां तक कि आज जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी, एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों को आरक्षण के लाभ से वंचित किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, यह पीएम मोदी ही थे जिन्होंने द्रौपदी मुर्मु को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाकर हमारे आदिवासी भाइयों और बहनों को न्याय दिलाने का काम किया।

इससे पहले, शुक्रवार को राहुल ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी देश के संविधान को बदलना चाहते हैं और पिछड़े समुदायों, आदिवासियों और दलितों के आरक्षण और अन्य अधिकारों को छीनना चाहते हैं।

राहुल ने कर्नाटक के बीजापुर में एक रैली में कहा था,
देश को आजादी मिलने और संविधान अपनाने से पहले, राजा और महाराजा हम पर प्रभुत्व रखते थे। हालांकि, अब हमारा संविधान पिछड़े समुदायों, आदिवासियों और दलितों के लिए कुछ अधिकारों और आरक्षण की गारंटी देता है।

नरेंद्र मोदी संविधान को तोड़ना और नष्ट करना चाहते हैं जैसा कि हम जानते हैं। उनके सांसदों ने खुले तौर पर कहा कि अगर वे केंद्र में नया कार्यकाल जीतते हैं, तो वे संविधान को बदल देंगे। कांग्रेस और उसके भारतीय साथी हमारे संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

About The Author