Gurucharan Singh Missing: अभी भी लापता हैं TMKOC के सोढ़ी, CCTV फुटेज वायरल

Gurucharan Singh Missing: गुरुचरण सिंह की तलाशी और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए टेक्निकल टीम का सपोर्ट लिया जा रहा है।
Gurucharan Singh Missing: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह लापता हो चुके हैं। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई काफी चिंतित है। एक्टर की फैमिली ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है। वहीं, अब पुलिस को एक CCTV फुटेज भी मिली है, जिसके आधार पर किडनैपिंग का केस दर्ज किया गया है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, IPC की धारा 365 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
सीसीटीवी में दिखाई दिए एक्टर
गुरुचरण सिंह की तलाशी और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के लिए टेक्निकल टीम का सपोर्ट लिया जा रहा है। 50 वर्षीय गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई जाने के लिए वे दिल्ली अपने घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वे गुरुचरण सिंह ही है। गुरुचरण के इस तरह लापता होने से उनके परिवार वाले काफी परेशान हैं। गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह ने दिल्ली के पालम में पुलिस कंप्लेन कराई है।
एयरपोर्ट न जाकर पालम पहुंचे थे गुरुचरण
22 अप्रैल को एक्टर की 8.30 बजे फ्लाइट थी, लेकिन वे एयरपोर्ट न जाकर रात करीब 9.14 बजे दिल्ली के पालम में नजर आए। इसके बाद 25 अप्रैल को दोपहर 3 बजे एक्टर के पिता ने पालम में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 24 अप्रैल को गुरुचरण का फोन ऑन था, लेकिन बाद में फिर स्विच ऑफ हो गया। इतना ही नहीं, पुलिस ने जब ट्रांजैक्शन निकलवाए, तो उन्हें काफी अटपटी चीजें मिलीं। गुरुचरण के सेलिब्रिटी फ्रेंड्स और फैंस उनके लिए काफी चिंतित हैं। गुरुचरण के लापता होने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली है।